
करनाल में जीटी रोड स्थित हीमैन ढाबे पर उसकी कंपनी के कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं वह कर्मचारी खुद को कंपनी का जरनल मैनेजर भी बताकर कंपनी को ब्लैकमेल कर रहा है। फिलहाल सिटी थाना पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी नवदीप सहित उसके अन्य दोस्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। ढाबा बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का है। पुलिस को दी शिकायत में हीमैन ढाबे के निदेशक विकास कुमार ने बताया कि नवदीप उसकी कंपनी में सिर्फ एक वर्कर था, उसने धोखाधड़ी करके खुद को जनरल मैनेजर बताया और सभी सरकारी अधिकारियों को गुमराह करता था। वह कंपनी के लेटर हेड और मोहर को धोखे से बनवा कर नीचे अपने जनरल मैनेजर के साइन करता था। अब उसने 27 मई को एक मेल में अपने आप को पार्टनर बताया और 1.5 करोड़ रुपये की मांग की।अपने नाम का नकली अग्रीमेंट बनवाकर धमकी देता है और पैसे की मांग करता है। इसमें उसके साथ आदित्य, जितेन्द्र अहलावत और अमृत भी शामिल है। आरोप है कि मधुबन करनाल में रहकर आदित्य और जितेन्द्र ने आपस में आत्महत्या की मेल बनाकर कंपनी के सभी सम्मानित व्यक्तियों को फंसाने की साजिश रची। और एक दिन आदित्य ने शराब के नशे में नवदीप के साथ मिलकर जनरल मैनेजर को आत्महत्या करने की धमकी भरी मेल की।उसने सेक्टर 4 चौकी में लिखित रूप से स्वीकार भी किया कि चौकी इंचार्ज के सामने यह सब उसने कंपनी से जबरन पैसे लेने के लिए किया ताकि वो डर जायें। कंपनी अधिकारियों के अनुसार नवदीप अपने आप को वकील बताता है। दर्ज केस के अनुसार एक दिन नवदीप, जितेन्द्र और उसके साथी हीमैन ढाबे पर जा कर बैठ गये और कब्जा कर लिया और कुछ बदमाशों के साथ मिलकर कंपनी के गार्ङ शैलेन्द्र का सिर फोड़ दिया। गार्ड ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया।अगले दिन कंपनी ने सिक्योरिटी कंपनी के साथ टाइअप करके गार्ड मंगवाये ताकि कब्जा छुड़ाया जाए परंतु अगले दिन वे हथियार समेत आए और गार्डों के साथ अभद्रता की। नवदीप ईमेल के जरिये 1.50 करोड़ रुपये मांग कर रहा। सिटी थाना प्रभारी हरविंदर ने बताया कि ई-मेल ढाबे के निदेशक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।