
अब WHATSAPP चलाने के भी लगेंगे पैसे #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS अब तक भारत देश में WHATSAPP ऐप का इस्तेमाल सभी लोग निःशुल्क करते आए है लेकिन अब कुछ यूज़र्स से WHATSAPP इस्तेमाल करने का चार्ज लिया जायेगा। जल्द ही WHATSAPP अपना एक नया फीचर लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम WHATSAPP BUSINESS होगा , जोकि पूरी तरह से कॉमर्शियल काम के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। कंपनी ने इसी कॉमर्शियल सर्विस WHATSAPP BUSINESS के लिए चार्ज वसूलने का ऐलान किया है। अन्य यूज़र्स के लिए WHATSAPP सेवा पहले की तरह निःशुल्क रहेगी। WHATSAPP BUSINESS के द्वारा लोग अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर पायेंगे। दुनियाभर में 5 करोड़ से भी ज्यादा Whatsapp business यूज़र्स है जिनके लिए pay-to-message का ऐलान किया गया है ।अभी इस कॉमर्शियल फीचर को बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही कंपनी अपने इस फीचर लो लॉन्च करेगी। हालांकि अभी तक कॉमर्शियल सर्विस WHATSAPP BUSINESS के लिए कितना चार्ज लिया जायेगा इसका ऐलान अभी नहीं हुआ । WHATSAPP BUSINESS फीचर कारोबार के मद्देनज़र तैयार किया जा रहा है। यह छोटे शॉपिंग प्लेटफार्म की तरह काम करेगा जहाँ पर प्रोडक्ट से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी और कस्टमर ऑडियो या वीडियो मोड के माध्यम से प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेगा।
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।