
- अब चेहरा देखते ही डाउनलोड होगी मार्कशीट , CBSE का नया सिस्टम #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए एक नए सिस्टम की शुरुआत की है जिसका नाम फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम है इसका मतलब है कि विद्यार्थी का चेहरा देखते ही ऐप से उसकी मार्कशीट डाउनलोड हो जाएगी ये नया सिस्टम सीबीएसई की तरफ से उन विद्यार्थियों को सुविधा देने के लिए दिया गया है जो विद्यार्थी अपनी आईडी लॉगिन करने के लिए अपना आधार कार्ड या मोबाइल नंबर भूल गए है या फिर उनसे कहीं गुम हो गया है। 10वीं और 12वीं के सीबीएसई छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट , सर्टिफ़िकेट , और पढ़ाई से जुड़े अन्य डाक्यूमेंट्स सीबीएसई एकेडेमिक रिपॉजटरी परिणाम मंजूषा और भारत सरकार के डिजिलॉकर से इस फेसियल रिकोग्निशन सिस्टम से डाउनलोड कर पाएंगे।