
ABN : ऐमज़ॉन पर शॉपिंग करने के अलावा अब आप ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं. ऐमज़ॉन ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के साथ टिकटों की बुकिंग को लेकर एक करार किया है. शुरुआत में ऐमज़ॉन टिकटों की बुकिंग पर सर्विस चार्ज और पेमेंट गेटवे ट्रांजैक्शन चार्ज को माफ कर दिया है, रेलवे टिकट बुकिंग लॉन्च के साथ ही ऐमज़ॉन ने अलग से ही ट्रैवल कैटेगरी के लिए एक पेज बनाया है, जहां कस्टमर फ्लाइट्स, बस और ट्रेन के टिकट्स बुक कर सकेंगे.ऐमज़ॉन से पहली बार ट्रेन टिकट बुक करने वालों को कैशबैक ऑफर भी किया जा रहा है. इसके ऐप पर टिकट बुकिंग के अलावा ग्राहक सभी ट्रेनों में सीट की उपलब्धता, कोटा वगैरह भी देख सकेंगे, ग्राहक ऐप पर ही अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. जैसा कि IRCTC की वेबसाइट पर देखने को मिलता है. टिकट बुकिंग के बाद उसका भुगतान भी Amazon Pay से किया जा सकता है. इसमें यात्रियों को कैंसिलेशन या बुकिंग फेल होने पर 'Instant refund' मिलेगा. ट्रेनों की टिकट बुकिंग से पहले पिछले साल ऐमज़ॉन ने फ्लाइट्स और बसों के टिकट की बुकिंग शुरू की थी. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर लेगा.#SHARE#COMMENT#AmbalaBreakingNews
जनता का विश्वाश है कि उन के काम तो विज ही करवा सकता है, ये दरबार फिर से शुरू होना चाहिए जिस से दरबार में आने वालों को हर सुविधा हो , अब तो उन्हे मजबूरन धूप में, बारिश में लाइन लगा कर घंटो खड़े रहना पड़ता है।