
अपनी ही मौत की साजिश रच फस गया व्यापारी, बड़ा सवाल - कार में जला हुआ शव आखिर किसका था ?#SHARE #COMMENT
क्या किसी की हत्या कर कार में जलाने के लिए रखा था शव
(हरप्रीत सिंह) : हांसी के इलाके में बीते दिनों बड़ी वारदात सामने आई थी , जिसके बाद यह तक कहा जा रहा था कि ऐसी भयानक लूट को हरियाणा में पहली बार अंजाम दिया गया है। बता दें कि यह मामला जब सामने आया तब एक व्यापारी से लगभग 11 लाख रूपये की लूट का था। जिसमें व्यापारी को लूट के बाद कार में ही जला देने की बात सामने आई थी। वहीं इस मामले में एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। लेकिन इस भयानक लूट के मामले में पुलिस ने गहनता से जाँच शुरू की तो जो सच्चाई सामने आई उसने सबके होश उड़ा दिए। क्योंकि जिस व्यापारी को कार में जलाये जाने की बात की जा रही थी अब उसे पुलिस ने जिन्दा पकड़ लिया है। पुलिस ने महज 36 घंटे में राम मैहर जो कि डाटा गाँव का रहने वाला है उसे जिन्दा बरामद कर इस झूठी साजिश से पर्दा उठा दिया है।
कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया था घटना को "महाजंगलराज "
विपक्ष सरकार को घेरने की जल्दबाजी में रहता है। इस बात का सुबूत खुद कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने इस घटना के बाद दे दिया था। जैसे ही इस घटना का लोगों को पता चला तो रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में बढ़ते अपराध की बात कहकर महाजंगलराज करार दे दिया था। लेकिन अब घटना से पर्दा उठने के बाद कांग्रेसी नेता चुप हैं।