
अगर आपके मोबाइल में हैं ये 21 ख़तरनाक ऐप - तो हो जायेगा आपका डाटा चोरी #SHARE #COMMENT #AMBALABREAKINGNEWS GOOGLE PLAY STORE पर मौजूद 21 गेमिंग ऐप को लेकर साइबर सिक्योरिटी फर्म AVAST ने चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक ये 21 गेमिंग ऐप्स आपके फ़ोन और पर्सनल जानकारी की सुरक्षा के लिए काफी ख़तरनाक साबित हो सकते है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी ने जानकारी दी है कि 21 में से 19 गेमिंग ऐप डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। कंपनी ने इन 21 गेमिंग ऐप्स को रिपोर्ट किया था , जो HIDDEN ADVERTISEMENT TROJAN का हिस्सा है। HIDDEN ADVERTISEMENT TROJAN ऐसे ऐप्स होते है जो मार्किटिंग के उदेश्य के लिए यूज़र्स की निजी जानकारी को इकट्ठा करते है। इन ऐप्स के द्वारा बाहर की ऐड्स को डिस्प्ले किया जाता है , जो इन ऐप्स को इस्तेमाल करने वाले लोगों के पर्सनल डाटा की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इन 21 गेमिंग ऐप्स को SENSOR TOWER की एक रिपोर्ट के मुताबिक 80 लाख बार प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। भले ही AVAST ने इन 21 ऐप्स को लेकर चेतावनी दी है लेकिन गूगल ने अभी तक पहचान किये गए इन ऐप्स को लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की है।